केदारनाथ सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी जारी
रुद्रप्रयाग। एक फरवरी से हिमालय में मौसम पूरी तरह प्रकृति के अनुकूल बना है। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित सभी ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है। केदारनाथ में 3 फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है। बर्फबारी के कारण यहां ठंड भी बढ़ गई है। केदारनाथ सहित हिमालय की सभी ऊंची पहाड़ियों पर एक फरवरी से अच्छी बर्फबारी हो रही है। जहां ग्लेशियरों को बर्फ से आच्छादित होने का अवसर मिल रहा है वहीं हिमालय चोटियां सफेद चादर की चमकने लगी है।
रविवार को भी केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, कार्तिक स्वामी आदि स्थानों पर जोरदार बर्फबारी हुई है। जबकि मुख्यालय सहित सभी निचले कस्बों में बारिश हुई है। बारिश और बर्फबारी से मौसम काफी ठंड हो गया है। हालांकि इस साल दिसम्बर और जनवरी में मनमाफिक बारिश और बर्फबारी देखने को नहीं मिली है, जिससे कृषि और उद्यानी के साथ ही प्रकृति को भी नुकसान उठाना पड़ा, किंतु अब हो रही बारिश और बर्फबारी से सभी को राहत मिली है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com