ग्राफिक एरा भीमताल में एनसीसी के छात्रों का विशेष निरीक्षण

खबर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के राष्ट्रीय कैडेड कोर के छात्रों का आज दिनांक 14-मई-2024 को एक विशेष निरीक्षण हुआ। इस दौरान नेबल यूनिट के कोमोडोर बलराजेश सिंह, कमांडिग आफिसर कर्नल राजेश कौशिक, ट्रेनिंग आफिसर कर्नल रोहित आसवा के अलावा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, के निदेशक से०नि कर्नल अनिल कुमार व एएनओ लेफ्टिनेन्ट सूरज धौनी उपस्थित थे।

इस निरीक्षण के दौरान आरदणीय कोमोडोर बलराजेश सिंह ने बच्चों के साथ वार्तालाप किया, जिसमें भीमताल परिसर में एनसीसी में जो भी जरूरती उपस्थिति के बारे में चर्चा हुई, जिसमें चर्चा के विषय सूटिंग रेन्ज व ऑफसिटिकल ग्राउन्ड थे। कोमोडोर द्वारा ग्राफिक एरा द्वारा लगातार दो वर्षों से यहाँ के छात्रों का आरडीसी परेड के लिए चयन होने पर खुशी जाहिर की एवं अधिक से अधिक छात्रों को आरडीसी परेड हेतु अपनी तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं आशा की कि ग्राफिक एरा के छात्र आगामी वर्षों में भी और अधिक प्रयास कर अपनी यूनिवर्सिटी, के अलावा प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ससुर से कहासुनी के बाद युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119