हल्द्वानी ब्लॉक में 17 से 30 सितंबर तक लगेंगे स्वास्थ्य शिविर, महिलाओं के लिए विशेष सेवाएं उपलब्ध

हल्द्वानी/नैनीताल। जिलेभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक “सशक्त महिला, स्वस्थ परिवार” अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य मेलों और शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस जनकल्याणकारी पखवाड़े का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है।
जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान के सफल संचालन हेतु अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। हल्द्वानी ब्लॉक में 17 से 30 सितंबर 2025 तक विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें योग्य चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श, आवश्यक जांच, दवाएं और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
हल्द्वानी ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविरों का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:
17 सितंबर 2025
बिठोरिया नं. 1 – डॉ. प्रीति आर्या
खेड़ा – डॉ. जयमाला
पांडे निवाड़ – डॉ. प्रियंका पांडे
बिंदुखत्ता – डॉ. रश्मि शर्मा
लालकुआँ – डॉ. प्रेमलता शर्मा
23 सितंबर 2025
मोटाहल्दू – डॉ. प्रीति आर्या
24 सितंबर 2025
बनभूलपुरा – डॉ. सीमा आर्या
दौलतपुर – डॉ. अनीता पवार
फूटकुआँ – डॉ. जीतश कुमार
30 सितंबर 2025 (PMSMA शिविर विशेष)
काठगोदाम – डॉ. सीमा आर्या
चोरगलिया – डॉ. अनीता पवार
अभियान के तहत सभी शिविरों में आवश्यक दवाइयों, चिकित्सा उपकरणों और प्रचार सामग्री की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच व परामर्श भी उपलब्ध रहेगा।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com