प्रवक्ता से पचास प्रतिशत प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती का विरोध
हल्द्वानी जनपद नैनीताल में आज शिक्षा विभाग के खंड कार्यालय हल्द्वानी में बीस सूत्रीय मांग पत्र के संबंध में गेट मीटिंग की गई। वक्ताओं में श्री नाजिम सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष , श्री भुवन शर्मा जिला मंत्री चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन शिक्षा विभाग संयोजक संरक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार पाठक,श्री हरिकेश भारती महामंत्री द्वारा कहा गया सरकार को सभी मांगों पर शासनादेश जारी करना चाहिए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को तृतीय ए सी पी के रूप में 4200 ग्रेड वेतन दिया जाए। श्री जगदीश सिंह बिष्ट संयोजक नैनीताल द्वारा कहा गया कि प्रवक्ता से पचास प्रतिशत प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती का विरोध किया जाता है। शत् शत् पदोन्नति के माध्यम से पूर्व में प्रचलित नियमावली के आधार पर ही प्रधानाचार्य के पद भरे जाये। उपस्थित सदस्यों में हरीश सिंह मटियाली, जगदीश नाथ गोस्वामी भुवन चंद्र शर्मा हरिकेश सिंह भारती सुरेश यादव सत्यवीर सिंह दीप चन्द्र पलड़िया अमित सिंह रमेश चंद्र दानी राकेश चन्द्र रमेश कुमार प्रताप सिंह मेहरा गोपाल सिंह स्यूनरी, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा चन्दन नाथ गोस्वामी पीतांबर जोशी अनिल जोशी रजनी जोशी मंजू बिष्ट विद्या टम्टा नाजिम इरफान हरीश चन्द्र सिंह प्रहलाद सिंह निखुर्पा संदीप कोठारी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक संरक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा किया गया और कहा कि सरकार को हठधर्मिता त्याग कर सभी मामलों में शासनादेश जारी करना चाहिए। वर्ष 1994 के शिक्षकों व कार्मिकों के राज्य निर्माण में योगदान को नहीं भूलना चाहिए और अगर कार्मिकों को अनावश्यक व हड़ताल में जाने को बाध्य किया गया तो आर पार का संघर्ष होगा। अध्यक्षता करते हुए देवेन्द्र बोरा ने कहा कि विभागों द्वारा सभी कार्यों को निश्चित समय पर निस्तारण करना चाहिए अन्यथा आंदोलन ही होगा। दिनांक 9-9-22 को गेट मीटिंग जल संस्थान के कार्यालय निकट तिकोनिया हल्द्वानी में अपराह्न 3 बजे से होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com