एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में एंटी करप्शन विजिलेंस वीक के तहत भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ली शपथ

Ad
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। 3 नवंबर कको एसएसजे. कैंपस अल्मोड़ा में एंटी करप्शन विजिलेंस वीक के तहत 24 यू . के . बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर ले. (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में 24 यू . के. बालिका वाहिनी एस एस जे परिसर के कैडेट्स द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने में अपना सहयोग देने के लिए शपथ ली गई । एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत द्वारा बताया गया कि यह “एंटी करप्शन :विजिलेंस वीक” 31/10/2022 से 06/11/2022 तक मनाया जायेगा तथा ले. (डॉ.) ममता पंत ने एंटी करप्शन पर एन सी सी कैडेट्स की कक्षा ली। उनके द्वारा बताया गया कि एंटी करप्शन पर कैंपस में भी कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे; जिनमें पेंटिग , कविता लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता मुख्य हैं। इन प्रतियोगिताओं का परिणाम 6/11/2022 को घोषित कर प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया जायेगा । इस अवसर पर कैडेट्स ने भी अपने विचार व्यक्त किये । सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का प्रभाव अत्यंत व्यापक है इसलिए हमें इससे मिलकर लड़ना होगा ।

अंडर ऑफिसर आँचल राज ने कहा कि भ्रष्टाचार आज हमारे समाज व देश के लिए सबसे अधिक घातक शत्रु है अतः इससे लड़ने के लिए हमें स्वयं से अपने कार्यों में ईमानदार होना पड़ेगा और लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा। इस अवसर पर CHM राजपाल सिंह, हवलदार दीपक सिंह , सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल, अंडर ऑफिसर आँचल राज सत्य प्रेमी, अंडर ऑफीसर खुशबू दोसाद, अंडर ऑफिसर रोशनी कपकोटी, सीनियर सार्जेण्ट लिपाक्षी बिष्ट एवं अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119