एसएसपी ने चैन स्नैचिंग की घटना का किया खुलासा -दो घटनाओं में तीन गिरफ्तार, लूटा सामान बरामद

Ad
खबर शेयर करें

शातिर चोर, रामपुर का हिस्ट्रीशीटर एवं ज्वैलर्स को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। 18 अप्रैल 2025 तथा 20 अप्रैल 2025 को थाना हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत चौकी टीपी नगर एवं चौकी मंडी क्षेत्र में *02 अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं से चैन स्नेचिंग की घटनाएं घटित हुई थीं, जिनमें अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा महिलाओं के गले से पेंडेंट झपट कर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना हल्द्वानी में दिनॉक- 24.04.2025 को 02 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा इन घटनाओं को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए त्वरित अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया।
एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र एवं सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री राजेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटनास्थलों के आसपास और रुद्रपुर, गदरपुर, लालकुआं, पंतनगर क्षेत्र में स्थित लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। इसके अतिरिक्त मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पूर्व में लूट की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों से पूछताछ की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कर्तव्यहीनता नहीं होगी बर्दाश्त : एसएसपी -दो पुलिसकर्मियों को फिर किया निलंबित


सतत प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 27 अप्रैल 2025 को टांडा बैरियर से चैन स्नेचिंग की दोनों घटनाओं में संलिप्त 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया गया। साथ ही घटना में लूट का माल बरामद किये जाने हेतु पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिया गया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर एक ज्वैलर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने लूटे गए आभूषणों को खरीदकर अपराध में सहयोग किया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अभिमुखीकरण कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग ने संचालित योजनाओं के संबंध में की चर्चा

पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हम बाईक का नम्बर निकालकर कम भीड़-भाड़ वाले स्थानों में अकेली महिला व बुर्जुर्गो को तारगेट कर चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते हैं, उसके बाद रामपुर में एक ज्वैलर्स को बेचकर अर्जित धनराशि को आपस में बॉट लेते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. फिरोज गांधी पुत्र नन्द राम निवासी पदमपुर थाना मिलक, जनपद रामपुर (पूर्व में 4 आपराधिक मुकदमों में संलिप्त)
  2. मुन्ना उर्फ चुना पुत्र दुनी, निवासी आगापुर ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर सिविल लाईन रामपुर का हिस्ट्रीशीटर
  3. उमेश रस्तोगी पुत्र बनवारी लाल, निवासी ज्वालानगर, संचालक केआर ज्वेलर्स, थाना सिविल लाइन, रामपुर
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पेट्रोल पंप में हुई लूट का खुलासा -मुठभेड़ के बाद लूट में लिप्त चार आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार

बरामदगी
● लूटे गए सोने के 02 पेंडेंट
● पल्सर बाईक काले रंग की यूपी-22के8487

पुलिस टीम-
1- श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा चौकी प्रभारी मण्डी
3- उ0नि0 गौरव जोशी कोतवाली हल्द्वानी
4- का0 ललित मेहरा
5- का0 अरुण राठौर
6- का0 अनिल टम्टा

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

एसएसपी नैनीताल का संदेश-
जनपद नैनीताल पुलिस महिलाओं के विरुद्ध घटित किसी भी अपराध को कतई सहन नहीं करेगी। अपराधियों को हर हाल में चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119