एसएसपी ने थाना सोमेश्वर का किया औचक निरीक्षण- दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Ad
खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थाना सोमेश्वर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया,कर्मचारियों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा स्मार्ट पुलिसिंग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं महिला संबंधी अपराधों, साइबर अपराध, ट्रेफिक आई ऐप, उत्तराखंड पुलिस के हेल्प लाईन नम्बरों के संबंध में क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार,जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दर्दनाक सड़क हादसा:   शिमला बाईपास पर बस पलटने से एक छात्र समेत दो की दर्दनाक मौत

थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मर्यादित व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये,जिससे आम जन-मानस में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, उप निरीक्षक जगत सिंह व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119