थर्टी फर्स्ट और नए साल के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए एसएसपी ने पर्यटक स्थलों का किया निरीक्षण

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

नैनीताल। थर्टी फर्स्ट और नए साल के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने रविवार को नैनीताल, रूसी बाईपास, मंगोली, भवाली, भीमताल, कैंची आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में लगे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से मुस्तैदी से ड्यूटी करने, उच्च अधिकारियों के परस्पर संपर्क में रहने को कहा।

मुख्य चौराहों एवं यातायात ड्यूटी पर लगे पुलिस बल से ट्रैफिक प्लान के अनुसार प्रभावी यातायात व्यवस्था स्थापित करने, अराजक तत्वों पर भी पैनी नजर रखने, सभी संचार उपकरण सही हालत में रखने, नगर नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करने, देश-विदेश से घूमने आ रहे सभी आगंतुकों व स्थानीय लोगों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने को भी कहा। एसएसपी ने जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल (नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची, मुक्तेश्वर आदि) में नव वर्ष मनाने को आ रहे सभी आगंतुकों से अपील है कि वे पुलिस की ओर से समय-समय पर जारी यातायात प्लान देखकर ही यात्रा करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119