एसएसपी नैनीताल ने बिखेरी 370 फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान,52 लाख 62 हजार कीमत के खोये 370 मोबाइल किए रिकवर

खबर शेयर करें

इस वर्ष 02 करोड़ से अधिक कीमत के मोबाईल बरामद

हो गए थे चेहरे उदास, पुलिस से थी बस एक आस, उनका मोबाइल आ जाए उनके पास
विश्वास रखा था ऐसा अटूट जब, कैसे टूटने देती नैनीताल पुलिस इसे तब

दिखा दी तत्परता और खोज दिए मोबाइल, और फिर से ला दी सबके चेहरे पर स्माइल

       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुम होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये, त्वरित कार्यवाही कर मोबाईल फोनों को रिकवर करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया। 
   आदेशानुसार डॉ0 जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व श्री हरबंश,अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन एवं नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारीऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी साईबर सैल निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अक्टूबर 2022 से अब तक IMEI नम्बरों को सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 370 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। 

आज 19.12.2022 को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में एसएसपी नैनीताल ने बरामद मोबाइल शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी ।
अपने-अपने खोये मोबाइल पाकर नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त कर खुशी से गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देश में 12 नए औद्योगिक शहर बनेंगे, 10 लाख लोगों को मिलेंगी नौकरियां, उत्तराखंड के खुरपिया में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र

माह अक्टूबर 2022 से अब तक-
बरामदगी- 370 मोबाईल
अनुमानित कीमत- 52,62000 रूपये

वर्ष 2022 में अब तक कुल बरामद- 1468 मोबाइल फोन
अनुमानित कीमत- 2,0558000 रूपये

पुलिस टीम-
1- श्री संजय कुमार
2- का0 किशन सिंह कुॅवर
3- का0 नरेश मेहरा
4- का0 बलवन्त सिंह बिष्ट
5- म0आ0 पिंकी जोशी

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ना तो खुद शादी कर रहा और न ही उसकी शादी होने दे रहा, -युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹5000/ नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

माह अक्टूबर 2022 से अब तक रिकवर मोबाईलों का विवरण

1- सैमसंग – 34- 680000 रू0
2- रियलमी- 56- 784000 रू0
3- रेडमी- 47 – 658000 रू0
4- ओप्पो – 66 – 990000 रू0
5- वीवो – 67 – 1005000 रू0
6- नोकिया – 05 – 50000 रू0
7- एमआई – 10 – 100000 रू0
8- टैक्नो – 14- 140000 रू0
9- इन्फिनिक्स – 08- 80000 रू0
10- नारजो- 12- 120000 रू0
11- वन प्लस- 06- 150000 रू0
12- पोको- 05 – 90000 रू0
13- आईक्यू- 03- 51000 रू0
14- मोटोरोला – 03- 30000 रू0
15- लैनेवो टैबलेट – 01 12000 रू0
16- इन – 01 -12000 रू0
17- लावा – 01 -6000 रू0
18- आईटल- 03- 24000 रू0
19- ऑनर- 02- 20000 रू0
20- अन्य- 26- 260000 रू0

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119