एसएसपी रॉय ने संभाला कार्यभार, नशे के सौदागरों पर कसेंगे नकेल-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 1 मई : प्रदीप कुमार राय द्वारा पुलिस कार्यालय में गार्द सलामी लेने के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा का कार्यभार ग्रहण किया गया। इससे पूर्व इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से मेडलिस्ट हैं तथा लॉ ऑफिसर भी रह चुके हैं। वर्ष 2006 में उधमसिंह नगर के सीओ सिटी पद पर, 2007 में उत्तरकाशी, 2008 में हरिद्वार के मंगलौर में सीओ पद पर, देहरादून में एसपी यातायात रहे व एसपी सिटी रहे तथा वर्तमान में उत्तरकाशी एसपी पद से एसएसपी अल्मोड़ा में नियुक्ति प्राप्त की।


एसएसपी अल्मोड़ा ने जिले की कमान सम्भालने के उपरान्त जनपद के सभी थाना प्रभारियों शाखा प्रभारियों के साथ वार्ता कर नशा एवं अपराध मुक्त अल्मोड़ा बनाना अपनी प्राथमिकता बताई तथा सभी को कड़े निर्देश दिये गये। कहा कि सर्वप्रथम वर्दी एवं कार्य के प्रति निष्ठा का बरकरार बनाये रखें एवं ड्यूटी के दौरान लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगा। सभी प्रभारियों को अपने अधिनस्थों को ब्रीफ एवं उनकी समस्याओं को प्रथमिकता से समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे प्रत्येक कर्मचारी तनाव मुक्त हो कर अपने कर्तव्य का पालन कर सकें। जनपद में प्राथमिकता के आधार पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं नवयुवाओं को नशे के दलदल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज -स्कूल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

लम्बित अभियोगों का अनावरण करने एवं थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनने के निदेश दिये गये। पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया । सभी शाखा प्रभारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के साथ सौम्यपूर्ण व्यवहार करेंगे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119