आज से होगा टनकपुर-मथुरा विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन शुरू

खबर शेयर करें

बरेली 03 फरवरी, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर रेल यात्रियों की अतिरिक्त सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उदे्श्य से 3 फरवरी 2023 से स्पेशल गाड़ी संख्या 05062 टनकपुर-मथुरा विशेष एक्सप्रेस का निम्नलिखित समयसारणी एवं ठहराव के अनुसार संचालन किया जाएगाः-
05062 टनकपुर-मथुरा विशेष एक्सप्रेस 3 फरवरी, 2023 से टनकपुर से 05.00 बजे, खटीमा से 05.25 बजे, पीलीभीत से 05.57 बजे, भोजीपुरा से 06.29 बजे, इज्जतनगर से 06.43 बजे, बरेली सिटी से 06.57 बजे, बरेली जं. से 07.09 बजे, बदायूँ से 07.47 बजे, सोरों सूकर क्षेत्र से 08.22 बजे, कासगंज से 09.00 बजे, हाथरस सिटी से 10.17 बजे, मथुरा छावनी से 11.10 बजे प्रस्थान कर मथुरा जं. 11.30 बजे पहुँचेगी।


गाड़ी संख्या 05042/05041 टनकपुर-बरेली जं.-टनकपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस (बुधवार एवं रविवार) का परिचालनिक कारणों से बरेली जं. के स्थान पर इज्जतनगर में / शार्ट टर्मिनेट/ शार्ट ओरिजनेट कर निम्न संशोधित रेल यात्री समय सारणी के अनुसार संचालित किया जाएगा:-

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश ढेर

गाड़ी संख्या 05042 टनकपुर-बरेली जं.-टनकपुर एक्सप्रेस 5 फरवरी 2023 से टनकपुर से 05.00 बजे, खटीमा से 05.25 बजे, पीलीभीत से 05.57 बजे एवं भोजीपुरा से 06.29 बजे प्रस्थान कर इज्जतनगर 07.00 बजे पहुँचेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश ढेर

गाड़ी संख्या 05041 टनकपुर-बरेली जं.-टनकपुर एक्सप्रेस 5 फरवरी 2023 से इज्जतनगर से 17.45 बजे, भोजीपुरा से 18.06 बजे, पीलीभीत से 18.58 बजे एवं खटीमा से 19.42 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 20.15 बजे पहुँचेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119