कर्मचारियों के लिए सल्ट से भाजपा विधायक जीना का बयान निन्दनीय-मनोज तिवारी-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा-आज प्रैस को जारी एक बयान में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि विगत दिनों सल्ट के भाजपा विधायक महेश जीना ने कर्मचारियों के लिए जो बयान दिया है वह अपने आप में निन्दनीय है।उन्होंने कहा कि विधायक सल्ट द्वारा देघाट में दिये गये वक़्तव्य की वे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।उन्होंने कहा कि देघाट में आयोजित जनसभा में महेश जीना विधायक द्वारा कर्मचारियों के उत्पीड़न किये जाने की बात बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि कर्मचारियों द्वारा दिन रात सरकारी कार्य का निस्तारण किया जाता है और अभी भी विधानसभा चुनाव दिन रात मेहनत कर सम्पन्न कराए गये हैं।उसके बाद कर्मचारियों को धन्यवाद दिये जाने के बजाय उत्पीड़न करने की बात की जा रही है।
श्री तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों द्वारा उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए 94 दिन की हड़ताल की गयी और राज्य के निर्माण में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी और आज राज्य के भाजपा विधायक उन्हें धमकाने का काम कर रहे हैं जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न करने का प्रयास किया गया तो कांंग्रेस पार्टी उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भाजपा के विधायक की इस तरह की नादिरशाही नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को शालीनता के साथ व्यवहार करना चाहिए और मानवाधिकार व प्राकृतिक न्याय की अवधारणा को भी संज्ञान में रखना चाहिए।भारत में लोकतन्त्र है यहां नादिरशाही फैसले व रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com