भाड़े को लेकर डीएम से मिले स्टोन क्रशर संचालक व वाहन स्वामी-

खबर शेयर करें

-वार्ता में नहीं निकला निर्णय-गौला वाहन स्वामियों को धरना जारी-

मोटाहल्दू(नैनीताल)। खनन कारोबारियों और स्टोन क्रशर संचालकों ने जिलाधिकारी से वार्ता कर भाड़ा विवाद सुलझाने को लेकर अलग-अलग बातचीत की। खनन कारोबारियों की जिलाधिकारी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से हुई वार्ता के दौरान शिष्टमंडल ने बताया कि स्टोन क्रशर संचालक उन्हें बहुत ही कम भाड़ा देकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं। साथ ही उन्हें समतलीकरण के नाम पर खनन पट्टों से भी ओवरलोड का उपखनिज ले रहे हैं। इसलिए वह गौला खनन के भाड़े में बढ़ोतरी नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि क्रशरों द्वारा दिए जा रहे भाड़े से वाहनों का किराया व लेबर का खर्चा भी पूरा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि खनन कारोबारियों को 35 से 40 रुपए के बीच भाड़ा दिया जाए तभी वह अपना व्यवसाय सुचारू करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही स्टोन क्रशर संचालकों से वार्ता कर उनके मामले का समाधान निकाला जाएगा। वार्ता के दौरान अपर जिला अधिकारी राजस्व अशोक जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी, खनन कारोबारियों में ग्राम प्रधान रमेश जोशी, जीवन कबड्वाल, वीरेंद्र दानू, इंदर सिंह बिष्ट, हरीश सुयाल, हेम चंद्र दुर्गापाल, हरीश भट्ट, मनोज मठपाल, अरशद अयूब और पम्मी सैफी आदि खनन कारोबारी शामिल थे।

इसके बाद स्टोन क्रशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक स्टोन क्रशर संचालकों ने जिलाधिकारी से भेंट की। इस दौरान जिलाधिकारी और स्टोन क्रशर संचालकों के बीच भाड़ा बढ़ाने को लेकर लंबी बातचीत हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने क्रशर संचालकों से भाड़ा बढ़ाने की अपील की। लंबी वार्ता के बाद क्रशर संचालकों ने अंतिम निर्णय जिलाधिकारी पर ही छोड़ दिया। क्रेसर संचालकों में अभिषेक अग्रवाल, जगदीश पिमोली, गोपाल पाल, वीआर शर्मा, विनोद जोशी, मुकेश तिवारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने निकाला मसाल जुलूस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119