केलाखेड़ा में बन रहे स्लाटर हाउस पर लगी रोक-

खबर शेयर करें

काशीपुर। नगर पंचायत केलाखेड़ा के गांव लंकुरा में प्रस्तावित पशु वधशाला (स्लाटर हाउस) पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने रोक लगा दी है। प्राधिकरण के आदेश जारी होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। ग्राम लंकुरा में पशु वधशाला का निर्माण होना प्रस्तावित था, लेकिन इसे अवैध बताते हुए ग्राम पंचायत लंकुरा के प्रधान शेरचंद व विहिप नेता यशपाल राजहंस समेत अन्य लोग इसके विरोध में लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे थे। प्रधान शेरचंद ने तो इसके विरोध में आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया था।

गुरुवार को इन लोगों को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर का आदेश मिला। इसमें पशु वधशाला के मानचित्र को निरस्त करने का हवाला दिया गया है। इस आदेश में दर्शाया है कि ऑनलाइन मानचित्र के लिए पशु वधशाला के स्वामी ने 53,13,419 रुपये के जो चेक दिए वह अधिकतर पैसे न होने के कारण वापस हो गए। ऐसे में राशि को समय से जमा न करने के कारण प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने मानचित्र की अनुमति को निरस्त कर दिया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119