ऑपरेशन रोमियो” के तहत महिला सुरक्षा के लिए सख्त कार्रवाई -नशेड़ियों और अराजकतत्वों पर लगातार शिकंजा

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शहर में अराजकतत्वों पर सख्ती से अंकुश लगाने हेतु “ऑपरेशन रोमियो” अभियान जारी है। इस अभियान के तहत शुक्रवार 19 सितंबर को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्य के नेतृत्व में हल्द्वानी, मुखानी और काठगोदाम क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान नशे में वाहन चलाने वाले 15 चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए। ओवर स्पीडिंग के 11 चालकों पर भी कार्रवाई हुई। सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने और अशांति फैलाने वाले 113 अराजकतत्वों पर 31,500 का जुर्माना लगाया गया। चैकिंग के दौरान मुखानी थाना पुलिस ने हनुमान मंदिर के पास काले रंग की स्कॉर्पियो से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 6 पेटी (72 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इनके खिलाफ थाना मुखानी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 29 वाहनों को भी सीज किया और 4 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए।
एसएसपी मीणा ने कहा,महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। नशे से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com