161 यात्रियों की अटकीं सांसें, हवा में बंद हुआ एयर इंडिया विमान का इंजन, याद आया अहमदाबाद का खौफनाक मंजर

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें


इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया और यात्रियों की धड़कनें थम गईं, जब दिल्ली से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान का इंजन हवा में ही बंद हो गया। पायलट की एक इमरजेंसी कॉल ने एयरपोर्ट पर खलबली मचा दी, जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान में कुल 161 लोग सवार थे, जिनकी जान कुछ पलों के लिए हलक में अटकी रही।


विमान दिल्ली से इंदौर के लिए अपनी नियमित उड़ान पर था और लैंडिंग के लिए इंदौर के आसमान में पहुंच चुका था। तभी अचानक पायलट को विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी का पता चला और कुछ ही देर में इंजन ने काम करना बंद कर दिया। पायलट ने बिना समय गंवाए तुरंत इंदौर एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को कॉल कर आपात स्थिति की सूचना दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ट्रेन में अजनबी ने यात्री को नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा


पायलट का आपातकालीन संदेश मिलते ही एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। सायरनों की आवाज के बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एम्बुलेंस और सीआईएसएफ की टीमों ने रनवे पर तुरंत मोर्चा संभाल लिया। किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते सभी बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पांच साल की बच्ची को अगवा करने वाला आरोपी गिरफ्तार


ऊपर आसमान में 161 जिंदगियां दांव पर थीं और नीचे जमीन पर बचाव दल मुस्तैद थे। आखिरकार, पायलट ने अपनी सूझबूझ और कुशलता का परिचय देते हुए सुबह ठीक 09:54 बजे विमान को सफलतापूर्वक केवल एक इंजन के सहारे रनवे पर सुरक्षित उतार लिया। विमान के रनवे को छूते ही सभी ने राहत की सांस ली। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। विमान फिलहाल रनवे-02 पर खड़ा है और तकनीकी विशेषज्ञ इस गंभीर खराबी की जांच में जुट गए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विदेश में नौकरी का झांसा देकर दो महिलाओं ने 1.10 लाख ठगे


इस घटना ने इसी साल जून में अहमदाबाद में हुए भयावह एयर इंडिया विमान हादसे की दर्दनाक यादें ताजा कर दीं। लंदन के लिए उड़े उस विमान के दोनों इंजन टेक ऑफ के तुरंत बाद बंद हो गए थे और विमान एक मेडिकल कॉलेज परिसर में जा गिरा था। उस हादसे में एक यात्री को छोड़कर विमान में सवार सभी लोग और जमीन पर मौजूद कई लोग मारे गए थे। आज इंदौर में पायलट की काबिलियत ने वैसी ही एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119