सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलने लगी नई किताबें

Ad
खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य के सरकारी और अशासकीय स्कूलों के छात्रों की निशुल्क किताबों की पहली खेप आ गई। दून, हरिद्वार, रुड़की, यूएस नगर, नैनीताल समेत कुछ जिलों में किताबों का वितरण शुरू कर दिया गया। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को सभी जिलों में छात्र संख्या के अनुसार सभी विषयों की किताबों से जल्द से जल्द मुहैया कराने का प्रयास करने के निर्देश दिए। राज्य में इस बार भी किताबों की प्रकाशन की प्रक्रिया काफी विलंब से शुरू हुई है।

एहतियान विभाग ने किस्तों में किताब मंगाते हुए बंटवाना शुरू कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि प्रकाशकों से चरणबद्ध तरीके से किताबों को मंगाया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि इस वर्ष की मांग के अनुसार भी किताबों से जल्द से जल्द प्रिंट हो जाएं। सभी नई किताबों के आने तक छात्रों को बुक बैंक में जमा किताबों को भी दिया जा रहा है। मालूम हो कि इस वर्ष राज्य में सरकारी और अशासकीय स्कूलों में पहली से 12 वीं कक्षा तक के लिए 80.21 लाख किताबों की आवश्यकता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119