कन्याधन योजना का लाभ न मिलने पर क्रमिक अनशन पर बैठी छात्राएं-

खबर शेयर करें

वर्ष 2019 में इंटर पास करने वाली इंटर कॉलेज नैनी की दो छात्राओं को भी नहीं मिला लाभ-

चम्पावत। गौरादेवी कन्याधन योजना से वंचित छात्राओं ने बुधवार से तीन दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। इस दौरान आप पार्टी कार्यकर्ता भी छात्राओं के समर्थन पर अनशन पर बैठे रहे। तहसील परिसर पर क्रमिक अनशन पर बैठी छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार से अपना हक मांगने के लिए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2017-18 में इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को योजना के तहत मिलने वाले 51 हजार रुपये की राशि नहीं दे रही है। इसके बदले सरकार पांच हजार देकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा अल्मोड़ा जिले की नैनी इंटर कॉलेज में में भी धांधली के तहत वर्ष 2019 की कुछ छात्राएं कन्या गौरा धन से वंचित हैं कई बार उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

छात्राओं ने कहा कि जब अन्य सालों में पास छात्राओं को 51 हजार रुपये की राशि दी जा रही है तो उनको क्यों नहीं दी जा रही है। सरकार से कई बार ज्ञापन और जुलूस निकालकर पूरा हक देने की मांग कर चुकी हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है। छात्राओं ने कहा कि अगर सरकारने अपना रवैया न बदला तो वह पूरे उत्तराखंड में इससे भी बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार होंगी। इस दौरान छात्राओं के साथ आप पार्टी प्रभारी राजेश बिष्ट ने सरकार से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि वह लड़ाई में अंत तक साथ रहेंगे। तुलसी बिष्ट, मनीषा मेहता, कुसुम फर्त्याल, हिमानी शर्मा, रुचि, नेहा बोहरा, रेनू वर्मा,बबीता बोहरा, नंदा बोहरा, पूजा सार्की, विमला बिष्ट,रेनू वर्मा, ममता रावत, सरिता बोहरा, नीलम, दिया,विपिन पुनेठा, राहुल सती आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119