ग्राफिक एरा भीमताल के दो दिवसीय मुनेरा 2025 का सफल समापन

खबर शेयर करें

250 प्रतिनिधियों ने कूटनीतिक बहसों और वैश्विक मुद्दों पर दी प्रभावशाली भागीदारी

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, भीमताल द्वारा आयोजित दो दिवसीय मुनेरा 2025 का समापन शनिवार को गरिमामय वातावरण में हुआ। विश्वविद्यालय ने क्षेत्र के विद्यालय एवं महाविद्यालय छात्रों को संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराने और उसे आदर्श प्रणाली के रूप में अनुभव कराने का एक प्रभावी मंच प्रदान किया। दो दिनों तक चली गहन कूटनीतिक बहसों, विचार-विमर्श, मतदान और वैश्विक मुद्दों पर पारित महत्वपूर्ण प्रस्तावों के बाद आयोजित समापन समारोह में लगभग 250 प्रतिनिधियों ने अपनी सीख, अनुभव और दृष्टिकोण साझा किए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में पहली बार इतने बड़े स्तर पर भूकंप मॉक ड्रिल, 13 जिलों के 80 से अधिक स्थानों पर अभ्यास

समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों—ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल (प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, भारतीय वायु सेना) और श्री ध्रुव दास (प्रधानाचार्य, जी.डी. गोयनका अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय, नैनीताल)—के औपचारिक स्वागत से हुआ। समिति स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को श्रेष्ठ प्रतिनिधि, उच्च प्रशंसा और विशेष उल्लेख सहित विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। आयोजकों ने विशिष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को विशेष प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किए। कार्यक्रम में कुल 1 लाख रुपये से अधिक की नकद पुरस्कार राशि 25 विजेताओं को प्रदान की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रामनगर में पुलिस ने संदिग्ध मौत का किया खुलासा -पति ने ही गला दबाकर की थी पत्नी की हत्या

भीमताल परिसर के निदेशक ने प्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता, टीम भावना और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि मुनेरा ने छात्रों में नेतृत्व क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और वैश्विक दृष्टिकोण को और अधिक मजबूत किया है। दो शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक और सार्थक दिनों का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

श्रेष्ठ प्रतिनिधि (मुनेरा 2025)

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (चीन) : सबरनूर सिंह, सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल
संयुक्त राष्ट्र महिला आयोग (नॉर्वे) : इशिका कंबोज, आर्यमान विक्रम बिड़ला शिक्षण संस्थान
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (वियतनाम) : अंकुश, यूपीईएस
आर्थिक एवं वित्त समिति (नीदरलैंड) : भूमिका जोशी, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून
लोकसभा : चंदन सिंह चौहान (वास्तविक नाम: ध्रुव चौहान), ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट का ढिकाला जोन -सफारी व नाइट स्टे को हरी झंडी, पर्यटन सीजन का भव्य आगाज़

अंतरराष्ट्रीय प्रेस (आई.पी.)

  • श्रेष्ठ संवाददाता — अपूर्वा वर्मा
  • श्रेष्ठ छायाचित्रकार — अद्विता आनंद
  • श्रेष्ठ रेखाचित्रकार — हर्षित कुमार

कुल 25 विजेताओं को 1 लाख रुपये से अधिक की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119