एनएच में चक्का जाम करने वाले कई लोगों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज-
अस्कोट। अस्कोट में बीते दिनों एनएच में चक्काजाम करने वाले कई लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बीते दिनों हुई युवक की मौत के कारणों का खुलासा न होने से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने टनकपुर-तवाघाट एनएच पर जाम लगाया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक 50 से 60 लोग उसके रडार पर हैं।
अस्कोट में 17 दिन पूर्व बारात में शामिल होकर घर लौट रहे बेड़ा निवासी एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले का खुलासा करनेकरने में नाकाम साबित हुई। इसी बात से आक्रोशित बेड़ा के ग्रामीणों ने बीते शुक्रवार टनकपुर-तवाघाट एनएच में चक्काम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों बेड़ा निवासी तरुण पाल व प्रमोद सिंह धामी को गिरफ्तार किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com