गन्ना आयुक्त ने चीनी मिल का निरीक्षण किया
काशीपुर। गन्ना आयुक्त हंसादत्त पांडे ने नादेही स्थित चीनी मिल का निरीक्षण कर अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। शुक्रवार को मिल पहुंचे गन्ना आयुक्त ने कारखाने का निरीक्षण कर काम को समय के भीतर करने को कहा। साथ ही चीनी की सुरक्षा एवं जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने मिल व्यवस्था दुरूस्त होने पर जीएम विवेक प्रकाश को शबाशी दी। गन्ना आयुक्त ने बताया कि किसानों का गन्ना तैयार है। गन्ना यूपी की मिलों को न जाएं। इसलिए मिलों को समय पर चलाने के निर्देश दिए है। यहां जीएम विवेक प्रकाश, चन्द्रशेखर, खीमानंद, मनोज गुप्ता, सत्यपाल सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
गन्ना किसानों को जानकारी दी
जसपुर। ग्राम बहादरपुर में आयोजित कृषक चौपाल किसानों को विभागीय योजनाओ की जानकारी देकर आगामी शरद कालीन गन्ना बुवाई, जैविक खेती, नैनो यूरिया का प्रयोग, नवीनतम गन्ना प्रजातियों की बुवाई के बारे में बताया। अफसरों ने किसानों को बताया कि तोल पर्ची का मोबाइल पर मैसेज जायेगा। साथ ही अतिरिक्त भार समायोजन की जानकारी दी गई। यहॉ सीसीओ खिमानंद, मनोज कुमार, तेजपाल सिंह, सुच्चा सिंह, प्रदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, बलवीर सिंह समेत गन्ना पर्यवेक्षक गोपाल दत्त, विनोद कुमार, अजय कुमार, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र बिष्ट, कमल सिंह, विनोद कुमार, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com