सुहावने मौसम के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का समापन

खबर शेयर करें

भागवत कथा के दशम दिवस भागवत महात्म्य का विस्तार से वर्णन किया — व्यास किशोर जोशी ।
,हवन,कन्यादान ,सय्यादान, गोदान, ब्रह्म पूजन ,साधु पूजन देखने पहुंचे हजारों भक्त ।
देर रात्रि तक जारी रहा भंडारा ।
भंडारे में पहुंचे हजारों भक्त ।


कविता रावल
गंगोलीहाट नगर के प्रसिद्ध माँ छिमाल क्षमा देवी मंदिर में चल रहे श्रीमद देवी भागवत कथा पुराण के दशम दिवस व समापन पर विद्वान व्यास शास्त्री किशोर जोशी ने भागवत महात्म्य की कथा का विस्तार से वर्णन किया । उसके बाद व्यास ने मंत्रोंचार के साथ मुख्य यजमान बब्लू पांडेय सपत्नीक सहित 25 विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोचार के साथ हवन में आहुति दी गईं हवन पूर्णाहुति के बाद मुख्य यजमान बब्लू पांडेय ने परिवार सहित कन्यापूजन , शय्यादान व गोदान,ब्रह्मा पूजन,साधु सन्यासी पूजन किया । उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुवा जो देर रात्रि तक चला जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । वही पारायण की प्रातः विद्वान व्यास शास्त्री किशोर जोशी ने मुख्य यजमान बबलू पांडेय व उनकी धर्मपत्नी द्वारा माता व जटुवा देव का विधिविधान से पंचामृत स्नान व पूजा अर्चना संपन्न कराई ।

श्रीमद् देवी भागवत कथा पुराण के पारायण के हवन व विशाल भंडारे में हजारों भक्त उमड़े । इस दौरान समस्त हाट एवं पठक्यूडा के युवक व महिलाएं तथा क्षेत्रीय भक्तजन प्रातः काल से देर रात्रि तक पूर्ण सेवा में लगे रहे । बताते चलें कि माँ छिमाल क्षमा देवी की महिमा का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौसम विभाग के येलो अलर्ट व भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद श्रीमद् देवी भागवत कथा पुराण के दौरान एक भी दिवस की कथा व भंडारे के दौरान बारिश की बाधा नहीं हुई जिससे श्रीमद् भागवत कथा पुराण यज्ञ का आयोजन मंदिर में सीमित जगह होने के बावजूद बहुत सुंदर ढंग से संपन्न हुआ । पारायण के दिन मंदिर में देर रात्रि तक महिलाओं व भजन गायकों के भजनों में लोग झूमते रहे । श्रीमद् देवी भागवत कथा पुराण के सफल आयोजन के लिए छिमाल क्षमा देवी मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों व सेवादारों का आभार प्रकट किया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार में युवा संसद के अंतर्गत तरुण सभा का आयोजन
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119