गंगोलीहाट के सुंदर सिंह ने 1 गोल्ड व 1 ब्रॉन्ज जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

सुंदर सिंह ने ऊंची कूद में गोल्ड मैडल तथा 100 मीटर दौड़ में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उत्तराखंड सीनियर एथेलेटिक चैंपियनशिप देहरादून के सेंथेटिक ट्रैक पर 11 व 12 सितंबर को हुई जिसमें उत्तराखंड के सीनियर एथेलीटस ने भाग लिया जिसमे गंगोलीहाट के कमद गाव के होनहार एथलीट सुंदर सिंह ने 1 गोल्ड और 1 ब्रोंज जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की। गंगोलीहाट के सुंदर सिंह ने ऊंची कूद में गोल्ड मैडल तथा 100 मीटर दौड़ में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 11 सितंबर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में पहली उत्तराखंड राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रायपुर के उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया।इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा ओएनजीसी , एसटीसी काशीपुर, बालक व बालिका हॉस्टल व उत्तराखंड पुलिस से लगभग 310 खिलाड़ियों तथा 30 निर्णयाको ने प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी जो AFI के मानको को पूरा करेंगे वह पहली अंडर 25 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता चेन्नई में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर लाडपुर के पार्षद कविंदर सेमवाल उपस्थित रहे।विशेष बात यह रही कि प्रतियोगिता में फोटो फिनिश व इवेंट मैनेजमेंट का प्रयोग किया गया जो कि नेशनल प्रतियोगिताओं में इस्तेमाल होता है। मुख्य अतिथि उमेश शर्मा काऊ द्वारा विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।इस अवसर पर चीफ कोच सीनियर गुरुफूल सिंह, चीफ कोच जूनियर अनूप बिष्ट, स्पोर्ट कॉलेज के प्रशिक्षक लोकेश कुमार व स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश ममगाई,सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी सहित एथेलेटिक्स संघ के कई पदाधिकारी व खेल प्रशंशक मौजूद रहे। बताते चले कि उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड सीनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप जीतने वाले सुंदर सिंह सबसे कम उम्र के एथेलीट रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम बच्ची के पीछे दौड़ने वाले आरोपी युवक पर पोक्सो में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में चार टीमें लगाई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119