नेकी की दीवार के संयोजक सुशील खत्री सम्मानित

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़ । विभिन्न संगठनों के लोगो द्वारा नेकी की दीवार लगाकर लगातार जरूरतमंदों तक कपड़े, बर्तन पहुंचाने वाले नेकी की दीवार के संयोजक सुशील खत्री को साल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गाँधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि सुशील ने 2013 से इस कार्यक्रम को जनसहयोग से शुरू किया अब तक सुशील अपनी टीम के साथ इक्कीस हजार लोगो तक मदद पहुंचा चुके हैं। सुशील कि टीम में 22 सदस्य हैं जो लोगो कि सेवा के लिये हर समय तैयार रहते हैं। सुशील ने कहा आज के सम्मान जैसे उनका समाज के लिये दायित्व और बड गया है। उन्होंने कहा वंचितो तक सामग्री पहुंचाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

कार्यक्रम में चंचल भंडारी, धनीराम चन्याल, पांडे जी सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. एन. भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, रोहित चौहान, मुकेश महर राजेन्द्र जेठी, अर्जुन कसनियाल, पूर्व सैनिक संगठन के मयूख महर, हेमंत भट्ट रमेश सिंह मेहता, आनन्द सिंह कठायत, शेरसिंह कोरंगा, आनन्द सिंह चौहान, पुष्कर सिंह कसनियाल, गोविंद उपाध्याय गोविंद सिंह, लक्ष्मीदत्त तिवारी, नरेन्द्र गुरंग, सीमांत यूथ मोर्चा के अध्यक्ष जनार्दन पंत राजेन्द्र देवलाल, धीरज जोशी, इमरान अली, राहुल खत्री, डा. लोकेश जोशी, कैलाश कठायत, धीरज, स्वाति, सोनीचंद सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी आयोजन के संयोजक जुगल किशोर पाण्डे ने किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119