उधमसिंह नगर में तैनात ऊर्जा निगम के जेई की पत्नी की संदिग्ध हालात मौत -महिला के परिजनों ने दामाद पर हत्या की आशंका जताई
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव एक्कड़ कलां में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने जब महिला को मृत पड़ा देखा तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के परिजनों ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के पति की तलाश शुरू कर दी है। पथरी के गांव एक्कड़ कलां निवासी गोविंद कुमार ऊर्जा निगम में जेई के पद पर रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में तैनात है। रविवार को वह अपने घर एक्कड़ कलां आया हुआ था। सुबह वह किसी काम से बाहर चला गया तो उसके परिजनों ने जब उसकी पत्नी 28 वर्षीय नैना देवी को बेड पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। जब उसे उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठी। उसके बाद परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए और मामले की पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामे की कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि पति-पत्नी में गृह क्लेश चल रहा है। फिलहाल पुलिस महिला के पति की तलाश में जुट गई है। साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामे की कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिवजा दिया है। बताया जा रहा है कि महिला के परिजनों ने अपने दामाद पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच करने की बात कह रही है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया महिला की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com