देघाट से हल्द्वानी ले जा रहे 270 टिन लीसे के पकड़े-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। देघाट से हल्द्वानी ले जा रहे चालक रिजवान अहमद पुत्र इलियास अहमद निवासी किच्छा आईसर कैंटर नंबर यूके 04 सीबी 6686 को वाहन चैकिंग के दौरान सुबह पुलिस टीम व एस ओजी टीम ने पुलिस चौकी तिराहे भिकियासैण पर पकडा़।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराकर पास कराने वाले नौ लोग हल्द्वानी से धरे -

जिसमें 270 टिन लीसा भरा हुआ था, वाहन के अंदर ऐसा केविन बनाया गया था, कि जल्दी से यह कोई महसूस नहीं कर सकता की वाहन के अंदर कोई माल है।थानाध्यक्ष भतरौंजखान संजय पाठक ने बताया कि अभियुक्त को -420 के तहत कोर्ट में पेश किया जायेगा। टीम में पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैण मदन मोहन जोशी, एसओजी के वीरेंद्र सिंह सहित चौकी स्टाफ मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119