द्वाराहाट में शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण जारी, डाइट की टीम द्वारा अनुश्रवण किया गया

खबर शेयर करें

द्वाराहाट। विकासखंड के तीनों प्रशिक्षण केंद्रों में बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय दक्षता और विद्यालय सुरक्षा का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। आज प्रशिक्षण के पांचवे दिन एफएलएन प्रशिक्षण के जिला समन्वयक डा. हेम जोशी, डाइट के ब्लॉक मेंटर प्रकाश पंत और सहायक वित्त अधिकारी जगदीश बिष्ट द्वारा अनुश्रवण किया गया। डा. जोशी ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का बोध कराने तथा उसकी समझ विकसित करना है। उन्होंने कहा सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर इसका लाभ बच्चों तक पहुंचाएं।

द्वाराहाट के ब्लॉक मेंटर प्रकाश पंत ने आह्वान किया कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग विद्यालय के सभी बच्चों के साथ कर निपुण भारत के लक्ष्यों को पूर्ण करें। इस अवसर पर तीनों केंद्रों के नोडल अधिकारी नवीन मठपाल, अजय जोशी, दिनेश टम्टा, एफएलएन के ब्लॉक समन्वयक दीपक पाण्डेय, अंजू साह, संकुल प्रभारी कमल किशोर, विमल कुमार, मनोज पंत, नविता वर्मा, दयाकृष्ण, संदर्भदाता बालम सिंह, मनमोहन अधिकारी, ललित कुमार, राकेश पाण्डेय, सुरेश कुमार, हेमंत कुमार, ललित मोहन, सोनिया, उमेश पाण्डेय समेत तमाम शिक्षक और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भदाता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अभी जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119