पिकअप से सागौन के गिल्टे बरामद, दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें

खटीमा क्षेत्र में रनसाली रेंज की टीम ने एक पिकअप से 7 गिल्टे सागौन के बरामद किए हैं। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के रेंजर महेन्द्र सिंह रैकुनी के नेतृत्व में टीम ने रविवार को खटीमा स्थित यामिन की आरामशीन में छापेमारी की। रतनपुर खटीमा निवासी किशन सिंह को एक पिकअप में 7 सागौन के गिल्टों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

किशन सिंह के बयान के आधार पर दो सागौन के पेड़ काटने के आरोपी नानकमत्ता निवासी सुखदेव सिंह को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसके बाद मामले में कुलवंत सिंह, सूरज सिंह, गुरुचरन सिंह, जीता सिंह सभी निवासी ग्राम ध्यानपुर नानकमत्ता निवासी पर भी मुकदमा दर्ज किया है। रेंजर रैकुनी ने आरामशीन पर अनियमितता मिलने पर उसके खिलाफ जांच को डीएफओ को लिखा है। टीम में वन दरोगा, वाईएस रावत, आरएस रावत, एनके पांडे, वन आरक्षी अरविंदर सिंह, नितेश चौहान, भाष्कर जोशी, अमन कुमार आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119