तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाला किशोर गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर चालान कर दिया है। शनिवार रात को गश्त के दौरान पुलिस टीम बिझोली के पास पहुंची। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक आरोपी जिसकी सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रही है वह हाईवे पर फ्लाई ओवर के नीचे पीरपुरा गांव जाने वाले रास्ते पर खड़ा है।
आरोपी कहीं जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह पीरपुरा की ओर भागने लगा। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल की गई थी। पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि केस दर्ज करने के साथ ही आरोपी का चालान कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com