गोवंश का कटा सिर मिलने से हंगामा, इलाके में तनाव; पुलिस-प्रशासन सतर्क
हल्द्वानी। रविवार देर शाम अलीगढ़ पब्लिक स्कूल, उजाला नगर, हल्द्वानी के समीप सड़क किनारे गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा होने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिर ताज़ा प्रतीत हो रहा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि घटना कुछ ही समय पहले की है।

हिंदूवादी संगठनों ने जताया आक्रोश
घटना की खबर मिलते ही कई हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने नारेबाज़ी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। तत्पश्चात माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया।

पुलिस-प्रशासन मौके पर, महापौर ने किया निरीक्षण
घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। महापौर गजराज बिष्ट, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं तथा घटना स्थल की फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया—‘सिर गर्म था’
वहीं प्रत्यक्षदर्शी सीमा कश्यप ने बताया कि उन्होंने गोवंश का कटा सिर छूकर देखा तो वह गर्म था, जिससे यह संभावना मजबूत होती है कि घटना हाल ही में हुई है। उनकी मानें तो सिर शिव मंदिर के निकट और घनी आबादी वाले क्षेत्र में फेंका गया था, जिससे स्थानीय लोग स्वाभाविक रूप से आक्रोशित हैं।
स्थानीय लोगों में तनाव, बड़ी संख्या में भीड़ जमा
घटना की सूचना फैलते ही इलाके में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय निवासियों ने इलाके में पहली बार इस तरह की घटना होने पर चिंता जताई और प्रशासन से रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की।
समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर भीड़ बनी हुई थी और पुलिस सभी को शांतिपूर्वक घर लौटने की अपील कर रही थी।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई है और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मामले को संवेदनशीलता से लिया जा रहा है तथा जल्द ही दोषियों का पता लगाया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफिक एरा भीमताल के दो दिवसीय मुनेरा 2025 का सफल समापन
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हल्द्वानी मीडिया सेंटर में विचार गोष्ठी आयोजित
उत्तराखंड में पहली बार इतने बड़े स्तर पर भूकंप मॉक ड्रिल, 13 जिलों के 80 से अधिक स्थानों पर अभ्यास