होनहार 19 वर्षीय युवक की सरयू नदी में डूबने से मौत, एसएससी की लिखित परीक्षा भी कर ली थी पास

खबर शेयर करें

लोहाघाट। गुमदेश के जाख गांव का 19 वर्षीय सचिन बिष्ट सरयू नदी की तेज धारा में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। सचिन अपने चार अन्य साथियों के साथ सरयू नदी में नहाने गया था। वह तैरना भी नहीं जानता था। जब उसके सभी साथी नदी में उतरे तो अन्य साथी तो बाहर आ गए, लेकिन सचिन नदी में छटपटाते रहा तथा तेज धारा में बह गया।

उसके साथियों के चीखने चिल्लाने पर सूचना पर एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने सचिन को बाहर निकालकर तत्काल लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया, जहां डॉक्टर प्रिया नगरकोटी ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शंका को मिटाने के लिए उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया था। सचिन का दो रोज पूर्व ही यज्ञोपवीत संस्कार हुआ था तथा उसने एसएससी की लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी। वह मदन सिंह बिष्ट के दो बेटों में सबसे छोटा एवं होनहार था। उसकी एकाएक हुई मौत से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मदन सिंह के परिवार में हुए इस वज्रपात पर शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दी। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने भी परिजनों को सांत्वना देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119