सन साठ सत्तर के दशक का गांधी आश्रम गंगोलीहाट से हटाया बेरीनाग में खुला-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट

प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं देश विदेश में खादी का जोर शोर से प्रचार-
ब्यथापक ने बताया घाटे का कारण-
खादी प्रेमियों में गुस्सा-

हरगोविंद रावल
सन साठ व सत्तर के दशक में खुला गंगोलीहाट का गांधी आश्रम गंगोलीहाट हटा दिया गया है । बुजुर्ग व्यापारी बसंत बल्लभ पंत कहते हैं कि गंगोलीहाट में गांधी आश्रम 1962 से 70 के बीच खुला था उन्होंने चिंता व्यक्त की कि गंगोलीहाट में अब लोगों को खादी के वस्त्र नहीं मिलेंगे जोकि दुखद है । बताते चलें कि विगत दो दशक से गंगोलीहाट में कुछ नया तो नहीं खुल रहा है लेकिन जो पुराना था वह भी यहां से चला जा रहा है । लगता है गंगोलीहाट के जनप्रतिनिधियों को इस बात की भनक तक नहीं है की गंगोलीहाट से गांधी आश्रम को हटाने के आदेश 1 अप्रैल को हो गए थे और 14 अप्रैल को गंगोलीहाट का गांधी आश्रम बेरीनाग चला गया अब यदि रंगोली आर के लोगों को शादी खरीदनी होगी तो उनको या तो 25 किलोमीटर बेरीनाग जाना पड़ेगा या 77 किलोमीटर पिथौरागढ़ जाना होगा । इधर दुखद यह है की देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के वर्लिन में सोमवार 2 मई को कहा की खादी की रिकर्डतोड बिक्री हुई है इस वर्ष 1 हजार करोड़ का खादी का व्यापार हुआ उन्होंने जर्मनी में रह रहे प्रवासी भारतीयों से कहा कि आप भी खादी पहनो और खादी को आप तक पहुंचाएंगे । अब श्री मोदी तक कौन यह मैसेज देगा कि गंगोलीहाट का खादी पिछले माह बंद कर दिया गया है । गंगोलीहाट में दशको से मौजूद खादी को हटाकर बेरीनाग में खोल दिया इस विषय पर जब गांधी आश्रम के मुख्यालय अल्मोड़ा के चनौदा स्थित व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह राणा से गांधी आश्रम को हटाने का कारण पूछा तो उनका कहना था कि गांधी आश्रम गंगोलीहाट घाटे में जा रहा है इसलिए हटाया जबकि यहां पर मौजूद पूर्व कर्मचारी ने कहा कि दो साल कोरोना के कारण दुकान बंद रही जिस कारण सामान बिक्री नहीं हुआ तो वही मांग के अनुसार चनौदा से सामान नहीं मिल पा रहा था इसलिए गंगोलीहाट की दुकान घाटे पर थी । इधर गांधी आश्रम के हटने से क्षेत्री लोगों में काफी रोष व्याप्त है रोष व्यक्त करने वालों में किशन उप्रेती ,बसंत बल्लभ उप्रेती , मुकेश रावल , एडवोकेट हिरेंद्र रावल ,हंसा पाठक , कल्याण सिंह धानिक , हेमराज रावल , मोहन बोहरा , शामिल हैं ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आदिशक्ति नवदुर्गा मंदिर में चल रही राम कथा में बाल ब्यास कपिल देव ने भक्तों को किया भाव विभोर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119