कत्ल के मामले में जमानत पर बाहर आए आरोपी ने दिया चोरी को अंजाम

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। कत्ल के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आरोपी ने सात साल बाद जमानत पर बाहर आकर मुनिकीरेती में शिक्षक का घर खंगाल दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक तपोवन स्थित गुलाबनगर निवासी शिक्षक भूपेंद्र कुकरेती ने आठ अप्रैल को घर में चोरी की शिकायत दी। जांच कर 11 अप्रैल को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात की पहचान के लिए प्रयास तेज किए।

घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोर की पहचान अजीत जुयाल निवासी ग्राम सिंधी गैड़खाल यमकेश्वर पौड़ी के रूप में हुई। दबिश देकर पुलिस ने आरोपी अजीत को ऋषिकेश के इंदिरानगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी से चोरी के गहने, 17 हजार रुपये, नई बाइक और चोरी में प्रयुक्त हथियार बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पर ऋषिकेश में दो और मुनिकीरेती में भी चोरी के दो मामले पहले से दर्ज हैं। ऋषिकेश में हत्या के एक मामले में कोर्ट आरोपी अजीत को उम्रकैद की सजा सुना चुकी है, जिसमें सात वर्षों तक जेल में रहने के बाद फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि आरोपी ने लंबित वादों और खुद के खर्चे को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...खून से लतपथ मिला रेलवे के रिटायर्ड बुजुर्ग का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119