पांच साल की बच्ची को अगवा करने वाला आरोपी गिरफ्तार


रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से पांच वर्षीय बच्ची को दुष्कर्म के इरादे से अगवा करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनपानी डैम निवासी महिला गुरुवार सुबह काम पर गई थीं, जबकि पति दिल्ली में कार्यरत है। इस दौरान उनके तीन छोटे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। दो बच्चे घर लौट आए, जबकि पांच साल की बच्ची वहीं रह गई।
इसी बीच आरोपी राजीव कुशवाहा पुत्र नंदलाल कुशवाहा, निवासी खमरिया थाना बंडा (शाहजहांपुर) हाल निवासी कृष्णा कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप, बच्ची को अकेला पाकर बहला-फुसलाकर किच्छा बाइपास रोड स्थित एक बगीचे में ले गया। बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी फरार हो गया।
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर पुलिस ने उसे रविवार सुबह किच्छा बाइपास रोड स्थित बीएचईएल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
फार्म स्वामी की सूझबूझ से टला हादसा: जिस फार्म में आरोपी बच्ची को ले गया था, वह खेड़ा निवासी जयदीप सिंह का है। जब मजदूरों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और जयदीप को बताया, तो उनके मौके पर पहुंचने से आरोपी भाग गया। जयदीप ने पुलिस की जांच में सक्रिय सहयोग किया, जिसके चलते आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सका।
— प्रशांत कुमार, सीओ सिटी


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com