एक माह से कार्य बहिष्कार कर रहे आशा वर्कर्स ने खटीमा में मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद अपना आंदोलन तीन हफ्ते के लिए किया स्थगित

खबर शेयर करें

नैनीताल । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक माह से कार्य बहिष्कार कर रहे आशा वर्कर्स ने आज खटीमा में मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद अपना आंदोलन तीन हफ्ते के लिये स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कमला कुंजवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों के सम्बंध में कार्यवाही हेतु 20 दिन का समय मांगा है ।     

मुख्यमंत्री से मिले शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, प्रदेश महामंत्री डॉ0 कैलाश पाण्डेय, ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के के बोरा, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, इंद्रा देउपा, ममता पानू, रीता कश्यप, सरस्वती पुनेठा, लीला ठाकुर, कुलविंदर कौर, रिंकी जोशी, चम्पा मेहता, ममता तिवारी, सरमीन सिद्दीकी, विजयलक्ष्मी, अनुराधा, पूजा बगड़वाल, देवकी भट्ट, हिमांशु कफलिया, भगवती बोरा, प्रेमा देवतला, राधा रावत, उमा पंत, शांति शर्मा,  प्रेमा बृजवासी, सिमरन कौर, बबीता, कमला बिष्ट, निर्मला स्यालकोटी, मुन्नी बिष्ट, रीना बाला, भगवती बिष्ट, सरोज रावत, ललित मटियाली, कमल जोशी, धीरज कुमार आदि आशाएँ मौजूद थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119