प्राधिकरण समाप्ति की मांग को लेकर जारी रहेगा आन्दोलन-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 21 मार्च । सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगरपालिका के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा तय किया गया कि 29 मार्च से पूर्व की भांति प्रत्येक मंगलवार को समिति गांधी पार्क चौहानपाटा में धरना देगी तथा सरकार से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र सम्बन्धित सभी अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिका को देने की मांग करेगी। इस अवसर पर समिति के संयोजक प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि विगत माह सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के कारण सर्वदलीय संघर्ष समिति ने अपना आन्दोलन कुछ समय के लिए स्थगित किया था। उन्होंने आगे बताया कि जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर समिति पुनः आन्दोलन को बदस्तूर जारी रखेगी। बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों एवं आम जनता से वार्ता की गयी। समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने बताया कि नवम्बर 2017 में भाजपा की सरकार ने जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण को समूचे पहाड़ी क्षेत्र में तुगलकी फरमान से लागू कर दिया था जिसका संघर्ष समिति एवं स्थानीय जनता लगातार विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से संघर्ष समिति समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में आन्दोलन कर रही है। परन्तु अभी तक सरकार के द्वारा इसे समाप्त नहीं किया गया है। कुछ माह पूर्व जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को राज्य सरकार द्वारा स्थगित किया गया जो समस्या का हल नहीं है।

उन्होंने बताया कि जब तक सरकार जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त कर भवन मानचित्र सम्बन्धित अधिकार नगरपालिका को नहीं दे देती तब तक संघर्ष समिति का विरोध जारी रहेगा।उन्होंने सर्वदलीय संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों,समस्त राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों एवं आम जनता से अपील की है कि 29 मार्च से होने वाले जनहित के इस धरने में अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी दें। बैठक का संचालन समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने किया। बैठक में समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, उपपा की केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पाण्डे, कांग्रेस प्रदेश सचिव राबिन भण्डारी, हेम चन्द्र जोशी, राजू गिरी, फाकिर खान सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार कार ने एक बीए के छात्र को कुचला - आर्मी की कर रहा था तैयारी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119