सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को किया गया पुरस्कृत-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 06 मई। स्वच्छता एक्शन प्लान, सफल सेनिटाईजेशन, स्वछता बनाये रखने, अपशिष्ट पदार्थों के ठोस प्रबंधन, जल संग्रहण, हरित प्रबंधन आदि को लेकर उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को डिस्ट्रिक ग्रीन चैंपियन सर्टिफिकेट दिया गया। पुरस्कृत किये जाने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद भारत सरकार की ओर से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को सम्मानित किए जाने से हम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम विश्वविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन आदि के लिए क्लीन कैम्पस ग्रीन कैम्पस अभियान, मीत पीपल अभियान, नमामि गंगे अभियानों आदि का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने सभी संकायों व विभागों के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्रों के सहयोग एवं प्रयासों के लिए बधाई दी। कुलपति प्रो भंडारी ने कहा कि हम ग्रीन ऑडिट एवं हरेला पीठ के माध्यम से विश्वविद्यालय को ग्रीन कैम्पस बनाने के लिए तीव्रता से कार्य कर रहे हैं। संस्कृति संरक्षण के लिए भी हरेला पीठ कार्य कर रही है।
उन्होंने आगे भी इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने की बात कही। पुरस्कृत होने पर विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार प्रो जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी, विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता शैक्षिक प्रो. एससी जोशी, अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. पीएस बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह, अधिष्ठाता वित्त/बजट प्रो के सी जोशी, प्रो अधिष्ठाता परीक्षा जीसी साह, समन्वयक, ग्रीन ऑडिट प्रो. अनिल यादव, प्रो. जया उप्रेती, प्रो पुष्पा अवस्थी, प्रो. एके पंत, प्रो.सोनू द्विवेदी, डॉ. मुकेश सामंत, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट सहित कई अधिकारियों ने हर्ष जताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com