राम जन्म के साथ ही जागेश्वर धाम में रामलीला का शुभारम्भ
अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम की रामलीला सौंवे साल में प्रवेश कर रही है। रामलीला के प्रथम दिवस रविवार को तमाम प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। स्थानीय लोगों सहित देश विदेश से यहां पहुंचे श्रद्धालु भी रामलीला मंचन का आनंद उठाएंगे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रेवाधर पांडे ने बताया कि पंचांग में शुभ मुहूर्त के अनुसार शनिवार शाम जागेश्वर धाम में रामलीला का श्रीगणेश हो गया है।
बताया कि पहले दिन गणेश पूजन, श्री राम वंदना का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को रामलीला के प्रथम दिवस के दृश्यों का मंचन किया जाएगा। बताया कि रविवार को नटी सूत्रधार संवाद, रावण, विभीषण, कुंभकर्ण की तपस्या, राजा दशरथ की ओर से यज्ञ, राम जन्म का मंचन किया जाएगा। जागेश्वर धाम की रामलीला में पहली बार इस वर्ष बालिकाएं राम-लक्ष्मण और सीता के किरदार में नजर आएंगी। हालांकि इससे पूर्व भी सीता का किरदार बालिकाएं निभा चुकी हैं। लेकिन पहली बार राम लक्ष्मण का किरदार भी बालिकाएं निभाएंगी। रामलीला में बालिकाओं के ये किरदार आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com