बड़ी खबर…गांवों के विकास के लिए मंत्रिमंडल की बैठक अब गांव में होगी, मुख्यमंत्री धामी खुद जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों के साथ गांवों में करेंगे रात्रि विश्राम

खबर शेयर करें

देहरादून : पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश में आदर्श गांवों की स्थापना के संकल्प को धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली है। सरकार स्वयं गांव-गांव पहुंचेगी। गांवों के विकास के लिए मंत्रिमंडल की बैठक गांव में भी होगी। हर गांव को साफ-सुथरा बनाने के लिए एक पर्यावरण मित्र (स्वच्छक) की तैनाती होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों के साथ गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रत्येक ग्राम सभा अपना स्थापना दिवस निर्धारित कर उसे उत्सव के रूप में मनाएगी। उत्तराखंड के सजग प्रहरी बने सीमांत गांवों के लिए मुख्यमंत्री प्रथम गांव समेकित विकास योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में राहगीरों के लिए खतरा बना गड्ढा, जिम्मेदार मौन

मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान अहम निर्णय लिए। गांवों में स्वच्छता के लिए मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र योजना शुरू की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिनों अपने माणा दौरे में सीमा पर स्थित गांवों को अंतिम गांव के स्थान पर प्रथम गांव कहा था। ऐसे प्रथम गांव के सुनियोजित विकास को मुख्यमंत्री प्रथम गांव समेकित विकास योजना चलाई जाएगी।

इन गांवों की आर्थिकी मजबूत करने के लिए उद्यानिकी, पशुपालन, दुग्ध विकास, कृषि, पर्यटन जैसे तमाम क्षेत्रों के विकास की संभावनाओं को खंगाला जाएगा। साथ में गांवों में बुनियादी सुविधाओं की कमी दूर करने को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे गांवों में धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक आधार पर कुछ दिवस विशेष महत्व के होते हैं। ग्राम सभाएं ऐसे दिवस निर्धारित करेंगी। ग्राम सभा स्थापना दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार के पोर्टल पर इसकी सूचना राज्य सरकार अपलोड कर चुकी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना दिवस

मध्य प्रदेश में ‘मेरा गांव मेरा तीर्थÓ योजना की भांति उत्तराखंड में भी ग्राम सभा दिवस पर प्रवासियों को भी गांवों में आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रिवर्स पलायन की दृष्टि से भी इस योजना को कारगर माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इन दिवसों को मनाने के लिए रोस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायतों के सुनियोजित विकास को मुख्यमंत्री चौपाल योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी महाविद्यालय में रासेयो के तत्वाधान में सादगी से मनाया राज्य स्थापना दिवस

चौपाल में जनप्रतिनिधियों के साथ ही आला अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। गांवों की समस्याओं से अधिकारी रूबरू हो सकेंगे। चौपाल में ग्रामीणों के सुझावों को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए गांवों के विकास की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 में राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाने तक इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। हर गांव के लिए मास्टर प्लान तैयार होगा।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119