सिंचाई नहर से मिला रिटायर्ड दरोगा का शव -पुलिस जांच में जुटी

शनिवार सुबह शहर के रामनगर के हाथीनगर क्षेत्र के पास स्थित सिंचाई नहर में उत्तराखंड पुलिस के एक रिटायर्ड दरोगा का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 63 वर्षीय जगमोहन सिंह रावत के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे और पिछले कुछ वर्षों से रामनगर की बिहार कॉलोनी चोरपानी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
मृतक जगमोहन सिंह रावत उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक (दरोगा) के पद से करीब तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। रावत ने अपनी सेवा के दौरान रामनगर कोतवाली में हेड मोहर्रिर के पद पर कार्य किया था, इसके बाद उन्हें पदोन्नति के बाद दरोगा बनाया गया और उन्होंने रामनगर सीओ कार्यालय में पेशकार के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं। स्थानीय लोगों ने जब सिंचाई नहर में शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सीओ रामनगर नितिन लोहनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट करना अभी जल्दबाजी होगी कि यह हादसा था या फिर इसके पीछे कोई साजिश है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com