बंद कट्टे में मिला दस साल के बच्चे का शव, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। खेत के पास एक कट्टे में 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान एक मजदूर के बेटे के रूप में हुई है, मृतक बच्चे का पिता बटाई पर खेती करता हैं। बच्चा सोमवार दोपहर से लापता था।


सुबह खेत में काम कर रहे मजदूरों को एक कट्टे से तेज दुर्गंध आई। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। काठगोदाम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चलती बस में ड्राइवर को पड़ा मिर्गी का दौरा, ऑटो चालक को कुचला, 8 गाड़ियां रौंदीं, एक की मौत


पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला गला घोंटकर हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है। इस जघन्य अपराध ने पूरे गौलापार क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है, स्थानीय लोग घटना से आक्रोशित हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119