पिथौरागढ़ निवासी अधेड़ का शव किच्छा सामने सड़क किनारे कीचड़ में मिला

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

किच्छा रोड़ पर पैट्रोल पम्प के सामने सड़क किनारे कीचड़ में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई,सूचना मिलने पर बगवाड़ा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कीचड़ से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया,मृतक अधेड़ पिथौरागढ़ का निवासी बताया जा रहा है।

आज प्रातः किच्छा मार्ग पर निजी चिकित्सालय के बगल में स्थित पैट्रोल पम्प के सामने स्कूल जाते बच्चों ने सड़क किनारे कीचड में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा उन्होंने इसकी जानकारी राह गुजरते लोगों को दी।शव पाये जाने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी मामले की जानकारी मिलने पर बगवाड़ा चौकी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और खड़े लोगों से शव के बारे में जानकारी ली तथा शव को कीचड से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

बताया जाता है कि शव काफी फूला हुआ था और उससे तीखी दुर्गन्ध भी आ रही थी जिससे यह अंदेशा लगााया जा रहा है कि शव कुछ दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने मृतक के शव को धुलवाकर उसके पहने कपड़ों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त पिथौरागढ़ निवासी 53 वर्षीय सुरेश राम पुत्र किशन के रूप में की जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही र्मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119