प्रेमचंद के कथा साहित्य का सामाजिक-सांस्कृतिक अध्ययन’ पुस्तक का लोकार्पण-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 31 जुलाई, प्रेमचंद जयंती के अवसर पर जी. आई. सी. नाई में हिंदी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत शिक्षक व लेखक डाॅ. पवनेश ठकुराठी की शोध पुस्तक ‘प्रेमचंद के कथा साहित्य का सामाजिक-सांस्कृतिक अध्ययन’ का लोकार्पण सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शोध निदेशक व सोबन सिंह जीना परिसर के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने किया। लोकार्पण में प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रेमचंद हिंदी साहित्य में युग प्रवर्तक कथाकार के रूप में जाने जाते हैं। वे पहले ऐसे कथाकार हैं जिन्होंने आम व्यक्ति को कहानियों व उपन्यासों के केंद्र में रखा। यही कारण है कि उनका साहित्य आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि डॉ. पवनेश द्वारा लिखी पुस्तक कथा सम्राट प्रेमचंद के कथा साहित्य के सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भों का व्यापक विवेचन-विश्लेषण करती है।
लेखक डाॅ. पवनेश ठकुराठी ने कहा कि ‘प्रेमचंद के कथा साहित्य का सामाजिक- सांस्कृतिक अध्ययन’ पुस्तक एक शोध ग्रंथ है, जो प्रेमचंद के समग्र कथा साहित्य को केंद्र में रखकर लिखा गया है। इस ग्रंथ में प्रेमचंद द्वारा रचित 15 उपन्यासों और 301 कहानियों को अध्ययन का आधार बनाया गया है। उन्होंने दावा किया कि प्रेमचंद के समग्र कथा साहित्य को केंद्र में रखकर लिखा गया यह अपनी तरह का पहला ग्रंथ है। लोकार्पण कार्यक्रम में डाॅ. हयात सिंह रावत, ललित तुलेरा, चंदन पांडे, शशि शेखर जोशी, दीपा बिष्ट, दिग्विजय सिंह, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

बड़ी दुखद खबर -खैरना के पास रातीघाट में एक कार नदी में गिरी -तीन शिक्षकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
मोहान सफारी जोन पर्यटकों के लिए खुला, पहले ही दिन दिखी रौनक
मुख्यमंत्री धामी ने IAS अधिकारियों से कहा—“यह समय तेज गति और जनसेवा का है”