भैंस ने दिया दो सिर वाली थोरी को जन्म-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
अनुसेवक नवीन कोठारी ने कराया सफल प्रसव-
गंगोलीहाट के जजौली गांव के नाग तोक में शनिवार की सुबह पशु अस्पताल गंगोलीहाट के अनुसेवक नवीन कोठारी ने एक भैंस का सफल प्रसव कराया तो थोरी का जन्म हुवा जिसके दो सिर मौजूद है ।
पशु अस्पताल गंगोलीहाट के अनुसेवक नवीन कोठारी ने बताया कि शनिवार की सुबह 7:00 बजे ग्राम जजौली के तोक नाग के गोपाल सिंह पुत्र चंचल सिंह की भैंस को प्रसव पीड़ा हुई तब अस्पताल के अनुसेवक नवीन कोठारी ने मौके पर जाकर भैंस को समुचित इलाज देकर प्रसव कराया जहां थोरी का जन्म हुआ । वहां पर मौजूद लोगों को तब आश्चर्य हुआ जब उन्होंने देखा कि पैदा हुए थोरी के दो सिर है उक्त खबर को सुनते ही आसपास के लोगों का दो सिर वाली थोरी को देखने के लिए तांता लग गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com