आठ साल बाद भी नहीं बना पॉलिटेक्निक का भवन-

खबर शेयर करें

शहीद कमलेश पांडे के नाम पर खोला गया था संस्थान-

अल्मोड़ा 26 जून : विकास खंड भैंसियाछाना के रीठागाड़ क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने के लिए शहीद कमलेश पांडे के नाम से खोले गए पालिटेक्निक संस्थान का भवन आज भी नहीं बन पाया है। जिस कारण यह तकनीकी संस्थान आज भी इंटर कालेज बाड़ेछीना के जीर्ण शीर्ण भवनों में चल रहा है। जिस कारण यहां शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।                          

क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने के लिए वर्ष 2014 में यहां शहीद कमलेश पांडे ने नाम से राजकीय पालिटेक्निक की स्थापना की गई। यहां के लोगों और ुवाओं को उम्मीद थी कि धीरे धीरे संस्थान के भवन समेत यहां छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। लेकिन करीब आठ साल बीत जाने के बाद भी इस संस्थान का अपना भवन नहीं बन पाया है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी का कहना है कि इस संस्थान के भवन निर्माण के लिए बाड़ेछीना में पेट्रोल पंप के पास प्रशासन ने भूमि का चयन भी किया। लेकिन भवन निर्माण के लिए आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। नेगी ने कहा है कि भवन ना होने के कारण छात्रों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संस्थान की अपनी लैब नहीं हैं। नेगी ने बताया कि संस्थान के पास अपना कोई छात्रावास भी नहीं है। जिस कारण यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे करीब एक सौ तीस छात्र छात्राएं किराए पर कमरा लेकर जैसे तैसे अपना शिक्षण कार्य पूरा कर रहे हैं। नेगी ने प्रदेश सरकार से शीघ्र संस्थान के भवन का निर्माण कराने की मांग की है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119