कल्सिया पुल क्षतिग्रस्त होने पर 26 मार्च से किया ट्रैफिक में बदलाव-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कल्सिया पुल काठगोदाम के क्षतिग्रस्त होने पर 26 मार्च शनिवार से ट्रैफिक में बदलाव किया गया हैै। बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्ना सेंटर से पंचायत घर, आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे। रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायत घर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे। समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आरटीओ रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर तीनपानी होते हुए गौला रोड पर खड़े किए जायेंगे।


सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे। मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 22:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते हैं, अन्यथा उन्हें गौला रोड पर खड़ा किया जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119