आंगनबाड़ी केंद्र में धात्री महिलाओं को दी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट

खबर शेयर करें

नैनी/जागेश्वर। ग्राम पंचायत नैनीगूठ आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत शिशु के जन्म के बाद धात्री महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती माया भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत किट में नवजात शिशु के जन्म और शिशु की मां के पोषण तथा स्वच्छता का सामान होता है।

यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ते हुए जारी किया गया है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं और उसके शिशु को कुपोषण से बचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना का लाभ केवल दो शिशुओं के जन्म पर ही लिया जा सकता है। इस योजना का लाभ पहले उन्हें महिलाओं को मिलता था जिन्होंने एक कन्या शिशु को जन्म दिया है, परंतु वर्ष 2023 से लड़के के जन्म होने पर भी लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान की जाती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती माया भट्ट, आंगनबाड़ी सहायिका कमला भट्ट, आशा कार्यकर्ती मंजू भट्ट उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119