जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण के खिलाफ संघर्ष समिति ने किया हल्लाबोल-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा-जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क चौघानपाटा अल्मोड़ा में धरना दिया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।इस अवसर पर समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि २०१७ में प्रदेश की भाजपा सरकार ने तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्र में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका सर्वदलीय संघर्ष समिति एवं स्थानीय जनता लगातार विरोध कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को जाने यहां जनविरोधी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार इस जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर देती तब तक समिति का आन्दोलन बदस्तूर जारी रहेगा।धरने की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी एवं संचालन आनन्दी वर्मा ने किया।धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,चन्द्रकान्त जोशी,आनन्दी वर्मा,राजू गिरी,ललित मोहन पन्त,महेश चन्द्र आर्या,तारा चन्द्र साह, एम०सी०काण्डपाल, आनन्द सिंह बगडवाल, हेम चन्द्र जोशी,ललित मोहन जोशी,सभाषद हेम चन्द्र तिवारी,महेश लाल वर्मा,लक्ष्मण सिंह ऐठानी,आनन्द सिंह ऐरी,सुनयना मेहरा आदि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119