गुलदर का शव बरामद-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के गोविन्दपुर क्षेत्र में गुलदार का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। गोविन्दपुर क्षेत्र के तितरमूची वन पंचायत में गुलदार का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण मामले का आपसी वन्य जीव संघर्ष से जोड़ रहे हैं।
हवालबाग विकासखंड के तितरमूची गांव में गुलदार का क्षत्र-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। यहां तितरमूची वन पंचायत में घास काटने पहुंची महिलाओं को झाड़ियों में वयस्क गुलदार का शव क्षत-विक्षत हालात में पड़ा मिला। महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान झाड़ियों से एक सूकर भी भागता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण महिलाओं को तेज गंध महसूस हुई। पास जाने पर महिलाओं को पास आने पर यहां एक गाय का शव पड़ा मिला था।
जबकि थोड़ी दूर पर गुलदार का शव बुरी हालत में पड़ा हुआ था। सरपंच वन पंचायत तितरमूची ललित तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार और शूकरों का आतंक बना हुआ है। आए दिन गुलदार और शूकर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जबकि जंगलों में आग की घटनाओं में तेजी आने के साथ ही जंगली जानवर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रूख कर रहें हैं। ललित तिवारी ने बताया कि वन विभाग से संपर्क साधा गया है। वन विभाग ने जल्द पहुंचने का आश्वासन दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com