किराए में रह रही महिला का खून से लथपथ शव उसके कमरे से बरामद, घटना की जांच पड़ताल शुरू

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। रामपुर रोड क्षेत्र के नीलांचन कालोनी में  किराए के घर में रह रही महिला का खून से लथपथ शव उसके कमरे से बरामद हुआ है। सूचना से क्षेत्र के आस-पास सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से रूद्रपुर की रहने वाली महिला आस्था उर्फ अफसाना रामपुर रोड स्थित नीलांचल कालोनी फेस 5 शिवा कालोनी में गंगाराम मौर्य के मकान में पिछले तीन महीने से किराए पर रह रही थी। महिला का पति महीने में एक दो बार ही यहां पर आता था। बुधवार को महिला का शव संदिग्ध हालत में कमरे में पाया गया। महिला का शव खून से सना हुआ है। मकान स्वामी की सूचना पर पहुंचे टीपी नगर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में इंटर-स्कूल स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता संपन्न

बताया जा रहा है कि अफसाना का पति 8 अप्रैल को रात में नशे की हालत में घर आया और उसी रात 4 बजे दोनों बच्चियों को लेकर चला गया था। आस्था उर्फ अफसाना भी दो दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकली। तब मकान मालिक मौर्य ने आस्था को फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था, जब वह बुधवार को आस्था से मिलने उसके कमरे की ओर गया तो कमरे में दुर्गंध आ रही थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार्य प्रणाली में सुधार लाएं, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें अधिकारी : डीएम

मकान मालिक ने दो मंजिले में जाकर देखा तो अफसाना खून से लथपथ पड़ी हुई थी। सूचना पर टीपीनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। महिला के साथ रहने वाले व्यक्ति का नाम गौरव बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है। इधर पुलिस का अभी कहना है घटना की जानकारी मृतका के परिजन को दे दी है और पति की तलाश की जा रही है घटना का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम पड़ेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119